Wednesday 25 December 2013

क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद, बीएसई सेंसेक्स में तेजी





देश के शेयर बाजार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार गुरुवार को खुलेंगे। मंगलवार को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68.32 अंकों की गिरावट के साथ 21,032.71 पर और निफ्टी 16.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,268.40 पर बंद हुआ।

मंगलवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई थी। मिडकैप सूचकांक 35.08 अंकों की तेजी के साथ 6,619.19 पर और स्मॉलकैप 66.15 अंकों की तेजी के साथ 6,433.61 पर बंद हुआ था।

बीएसई के 12 में से चार सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (0.66 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.38 फीसदी), रियल्टी (0.08 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.07 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई थी।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में धातु (1.09 फीसदी), बैंकिंग (0.43 फीसदी), तेल एवं गैस (0.23 फीसदी), बिजली (0.22 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई थी।




Monday 2 December 2013

आरबीआई के कदम से बाजार खुश, सेंसेक्स 107 अंक चढ़ा

जीडीपी के बेहतर आंकड़ों से खुश हुआ बाजार, सेंसेक्स 107 अंक चढ़ा नई दिल्ली। शेयर बाजार को आज जीडीपी के बेहतर आंकड़ों का सहारा मिला। जीडीपी के आंकड़ों को देख कर ऐसा माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। घरेलू शेयर बाजार में इसी बात की खुशी दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसद से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। मिडकैप शेयरों ने भी दिग्गजों का अच्छा साथ दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.08 अंक यानी 0.5 फीसद की उछाल के साथ 20,898.01 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 41.75 अंक यानी 0.68 फीसद की मजबूती के साथ 6,218 पर बंद हुआ है।


अगर आप स्टॉक (शेयर मार्किट) और कमोडिटी (सोना, चाँदी और धातुओं) में ट्रेडिंग (व्यापार) करते है तथा आप स्टॉक टिप्स, कमोडिटी टिप्स, गोल्ड, सिल्वर, निफ्टी एवं अन्य सलाह को प्राप्त करना चाहते है